29 साल बाद अक्षय खन्ना और सनी देओल की जोड़ी फिर साथ, फैंस में उत्साह

मुंबई
डायरेक्टर आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ में एक्टर अक्षय खन्ना को अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं. रहमान डकैत का खतरनाक किरदार निभाना उनके करियर के लिए सबसे लकी साबित हुआ है. वहीं, अब खबर आ रही है कि वो 29 साल बाद एक्टर सनी देओल के साथ फिर से स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 29 साल बाद अक्षय खन्ना और सनी देओल फिर से साथ नजर आने वाले हैं. फिलहाल दोनों किस फिल्म में नजर आएंगे इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इस फिल्म का टाइटल ‘इक्का’ बताया जा रहा है. इससे पहले दोनों को साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ में देखा गया था.
बता दें कि ये फिल्म एक एक्शन-क्राइम थ्रिलर होने वाली है. जिसे सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. खबर ये भी है कि इन दोनों के अलावा इस फिल्म में दीया मिर्जा और संजीदा शेख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं. फिलहाल इस फिल्म की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.



