Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
राजनीति

इंडिगो की सर्वर गड़बड़ी से हवाई सफर अस्त-व्यस्त, देशभर में उड़ानें प्रभावित

नई दिल्‍ली 
पिछले तीन दिनों से इंडिगो सहित कई एयरलाइंस के नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण देशभर में सैकड़ों उड़ानें रद्द हो रही हैं। यात्रियों को एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे वे परेशान हैं। इस पर विपक्ष के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर मोनोपोली का आरोप लगाया है। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि आज हम सिर्फ दो एयरलाइंस की मोनोपोली देख रहे हैं, और नुकसान सिर्फ यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "यह पूरी तरह से एक अभूतपूर्व स्थिति थी, जिसकी वजह से आज हजारों और लाखों यात्री फंसे हुए हैं। यह बहुत अजीब स्थिति है, क्योंकि भारतीय एविएशन पहले से ही डुओपोली का शिकार है, एक है इंडिगो और दूसरी है एयर इंडिया। इसमें इंडिगो ऐसी एयरलाइन है, जिसके पास 70 प्रतिशत मार्केट शेयर है। अगर डीजीसीए को एफडीटीएल के पूरे नियम लागू करने ही थे, तो पहले ऑडिट करना चाहिए था।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब इंडिगो नहीं जा रही है तो दूसरी जगह जाने पर टिकट के लिए दस गुना तक ज्‍यादा कीमतें देनी पड़ रही हैं। यह सिर्फ सरकार की बदनीयति और गलत नीतियों की वजह से हो रहा है और आमजन को परेशानी हो रही है। सरकार की मोनोपाली का यह दुष्‍परिणाम है।
वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इंडिगो में कुछ समस्‍या जरूर आई है, लेकिन सरकार अपनी तरफ से उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव मदद दे रही है। विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिलता, इसलिए वे अनर्गल और आधारविहीन बातें करते हैं। मेरी अभी इंडिगो के वरिष्‍ठ अधिकारियों से बात हुई है। वह समस्‍या का समाधान कर रहे हैं। अगले 24 घंटे में उनकी समस्‍या सुलझ जाएगी।
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि कस्टमर्स और हमारे लिए भी दिक्कतें हैं। अब बात यह है कि इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से टिकट के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं, जो मध्यम वर्गीय परिवारों की खरीदने की क्षमता से बाहर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button