सम्राट का कड़ा संदेश: माफिया और गालीबाजों को जेल से कोई नहीं रोक पाएगा

पटना
सम्राट चौधरी आज विधान सभा में माफिया राज पर खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि मेरा नाम बुलडोजर बाबा नहीं है, मैं सम्राट चौधरी के नाम से जाना जाता हूं।रही बात अतिक्रमण हटाने की तो यह काम कोर्ट के आदेश से हो रहा है। उन्होंने माफियाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि एक बात तय है कि बिहार में माफिया नहीं बचेंगे, चाहे वह बालू माफिया हो, दारू माफिया हो या जमीन माफिया हो। उन्होंने कहा कि जो भी माफिया हैं उन्हें जमीदोज कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं जो लोग मीडिया या सार्वजनिक तौर पर गाली देंगे, वह भी अच्छी तरह समझ लें कि अब अगर कोई भी ऐसा काम करेगा तो वैसे लोगों को जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता। चाहे वह कोई भी क्यों न हों।
एनडीए सरकार में 12 मेडिकल कॉलेज बने और 27 प्रक्रिया में है
बिहार विधानसभा के सदन में सबसे अंत में अपनी बात रखते हुए बिहार के गृह मंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मेरा नाम बुलडोजर बाबा नहीं है, लेकिन माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। सबसे पहले उन्होंने विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिहार में अंग्रेजों ने सिर्फ दो मेडिकल कॉलेज बनाए थे और कर्पूरी ठाकुर ने चार। 2008 तक इसके बाद कोई कॉलेज नहीं बना, लेकिन एनडीए सरकार में लगभग 12 मेडिकल कॉलेज बन गए हैं और 27 की प्रक्रिया चल रही है।
सत्ता का दुरुपयोग करते तो 30 वोट से नहीं हारते
सम्राट चौधरी ने सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमारे लोग तो 30 वोट से चुनाव हारे हैं। अगर सत्ता का दुरुपयोग करना होता तो हम जीत के आते। 1000 वोट से नहीं हारते। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में सर्किट हाउस में बैठकर तय होता था कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा। उन्होंने पुरानी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश के लोगों ने देखा है कि कांग्रेस के राज में चुनाव आयोग के लोग भी राज्यसभा जाते थे।



