इंग्लिश बॉलर्स की तूफ़ानी शुरुआत, ख्वाजा समेत टॉप ऑर्डर चरमराया, ऑस्ट्रेलिया 31/4

इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड एशेज 2025 का पहला मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 21 नवंबर को पर्थ में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। हालांकि उनके इस फैसले पर मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट लेकर पानी फेर दिया। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 172 के स्कोर पर सिमट गई। स्टार्क ने 12.5 ओवर में 58 रन खर्च कर 7 विकेट लिए। इसके बाद बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने जेक वेदराल्ड को आउट किया। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने काफी देर क्रीज पर डटने की कोशिश की, मगर ब्रायडन क्रॉस और जोफ्रा आर्चर ने उन्हें आउट कर पवेलियन भेजा। उस्मान ख्वाजा के रूप में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 26 ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। वह अब भी इंग्लैंड से 103 रन पीछे है। ट्रेविस हेड 25 गेंद में 20 रन और कैमरन ग्रीन 34 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार! ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान के साथ 50 के पार पहुंच गया है। ट्रैविस हेड और कैमरन ग्रीन क्रीज पर मौजूद हैं। दिन का खेल खत्म होने में अब कुछ ही समय बाकी है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया एक और विकेट नहीं झेल सकती।
जोफ्रा आर्चर ने मार्नस लाबुशेन को तो ब्रैंडन क्रॉस ने स्टीव स्मिथ को आउट कर इंग्लैंड को दो बैक टू बैक झटके दे दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 30 रन है। स्टीव स्मिथ ने 39वीं गेंद पर अपनी पारी का पहला चौका लगाया है। इस चौके के साथ वह 13 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड ने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के दम पर स्मिथ और लाबुशेन पर लगाम कस रखी है।



