Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

बिहार चुनाव फेज-2: 43% करोड़पति और 32% आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार मैदान में… आजमा रहे अपनी किस्मत

बिहार चुनाव फेज-2 उम्मीदवार को लेकर बिहार इलेक्शन वॉच और ADR की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट बताती है कि दूसरे चरण में 122 सीटों पर कुल 1297 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से 415 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 341 पर गंभीर अपराध के आरोप हैं। इतना ही नहीं, 19 प्रत्याशियों ने अपने हलफनामे में हत्या जैसे मामलों का भी जिक्र किया है।

43% प्रत्याशी करोड़पति

दूसरे चरण के चुनाव में पैसे और ताकत दोनों का दिलचस्प संगम दिख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कुल उम्मीदवारों में 562 यानी 43% करोड़पति हैं। इन प्रत्याशियों की औसतन संपत्ति करीब 3.44 करोड़ रुपये बताई गई है। सभी प्रमुख दलों ने धनवान उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

कौशल प्रताप सबसे अमीर उम्मीदवार

विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार रण कौशल प्रताप सिंह इस सूची में सबसे ऊपर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 368 करोड़ रुपये है। दूसरे स्थान पर RLJP के नितीश कुमार हैं, जिनके पास 250 करोड़ रुपये की संपत्ति है। तीसरे नंबर पर JDU की मनोरमा देवी हैं, जिनकी संपत्ति 75 करोड़ रुपये आंकी गई है।

कुछ उम्मीदवारों के पास ‘शून्य’ संपत्ति

दूसरी ओर, कुछ प्रत्याशी बिल्कुल विपरीत स्थिति में हैं। बसपा के पिरपैंती से उम्मीदवार सुनील कुमार चौधरी ने अपनी संपत्ति “शून्य” बताई है, जबकि मूलनिवासी समाज पार्टी के सुरेश राजवंशी के पास सिर्फ 1,000 रुपये की संपत्ति दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button