राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस: हरियाणा में बड़े पैमाने पर वोट चोरी के आरोप

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा चुनाव को लेकर बड़े आरोप लगे। उन्होंने दिल्ली में प्रेज़ेंटेशन दिखाया और दावा किया कि हरियाणा की वोटिंग सूची में व्यापक गड़बड़ी हुई। राहुल ने कहा कि उनके पास 25 लाख संदिग्ध रिकॉर्ड हैं। उनका मानना है कि हर आठ में से एक मतदाता फर्जी है।
प्रमुख दावे और उदाहरण
राहुल गांधी ने उदाहरण दिया कि एक ही तस्वीर (ब्राजील की मॉडल) कई जगह इस्तेमाल हुई और एक युवती ने 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला। उन्होंने यह भी बताया कि एक और मामले में एक महिला ने 223 बार वोटिंग रिकॉर्ड में नाम पाया गया। राहुल ने कहा यह केंद्रीकृत ऑपरेशन जैसा दिखता है।
पाँच तरीकों से वोट चोरी का आरोप
राहुल गांधी ने बताया कि वोट चोरी पाँच तरीकों से हुई है। उनके अनुसार इसमें डुप्लिकेट वोटर, इनवैलिड एड्रेस (93,174 रिकॉर्ड) और बुल्क वोटर्स (19,26,351 रिकॉर्ड) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि फ़ॉर्म-6 और फ़ॉर्म-7 के गलत उपयोग की जानकारी अभी पूरी तरह नहीं मिल पाई।
क्या कहना चाहते हैं राहुल?
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा। उन्होंने GenZ और युवा मतदाताओं से कहा कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें। उन्होंने दावा किया कि ये गड़बड़ियाँ सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं हैं — वह कह रहे हैं कि इन्हें बिहार में भी लागू करने की तैयारी हो रही है।



