राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बिहार चुनाव से पहले हाइड्रोजन बम और वोट चोरी पर बड़ा बयान संभव

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। यह प्रेस वार्ता ऐसे समय पर आयोजित की गई है, जब बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान में अब केवल एक दिन शेष है। पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग होनी है, और कांग्रेस इस चरण में अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम मुद्दों पर बात कर सकते हैं। इनमें “हाइड्रोजन बम”, “वोट चोरी” और चुनावी पारदर्शिता जैसे विषय प्रमुख रहेंगे। माना जा रहा है कि राहुल गांधी बिहार के राजनीतिक माहौल, महागठबंधन की रणनीति और केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने के आरोपों को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट कर सकते हैं।
कांग्रेस की ओर से यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उस समय आयोजित की गई है जब चुनावी माहौल अपने चरम पर है। राहुल गांधी पहले भी कई रैलियों में केंद्र सरकार पर संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगा चुके हैं। अब माना जा रहा है कि वह प्रेस वार्ता के जरिए जनता और मीडिया के सामने अपनी पार्टी की विचारधारा को मजबूती से रखेंगे।



