Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
छत्तीसगढ़

बिलासपुर ट्रेन हादसे पर CM विष्णुदेव साय ने जताया गहरा दुख, घायलों को हरसंभव मदद के निर्देश

CM Vishnudev Sai expressed grief over the Bilaspur train accident and directed to provide all possible help to the injured.

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। मुख्यमंत्री ने हादसे की जानकारी मिलते ही बिलासपुर जिला कलेक्टर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी और सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन, स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तेजी से राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न हो, सभी जरूरी चिकित्सा संसाधन और दवाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं।

घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को आवश्यकता पड़ने पर रायपुर या अन्य बड़े चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि फिलहाल राज्य सरकार की प्राथमिकता राहत और बचाव कार्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। मुख्यमंत्री ने रेल प्रशासन से भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का आग्रह किया है।

राज्य सरकार ने बिलासपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को मौके पर बने रहने और राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button