Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

Jio यूजर्स को फ्री मिलेगा ₹35,100 वाला Google Gemini AI Pro प्लान, जानिए कैसे करें एक्टिवेट

मुंबई। Jio ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर की घोषणा की है। कंपनी अब ₹35,100 कीमत वाला Google Gemini AI Pro प्लान अपने चुनिंदा यूजर्स को बिलकुल फ्री दे रही है। इस फ्री एक्सेस की वैधता पूरे 18 महीने की होगी। यह ऑफर केवल Jio Unlimited 5G प्लान वाले ग्राहकों के लिए लागू है।

केवल युवाओं को मिलेगा शुरुआती फायदा

शुरुआत में इस ऑफर का लाभ 18 से 25 वर्ष की उम्र के युवाओं को ही मिलेगा। कंपनी की योजना है कि आने वाले समय में यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी। इससे पहले Airtel ने अपने यूजर्स को 1 साल के लिए Free Perplexity Pro एक्सेस दिया था, अब Jio ने भी AI के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है।

फ्री एक्सेस में क्या-क्या मिलेगा?

Google Gemini AI Pro के साथ जियो यूजर्स को कई प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी —

  • Google Gemini 2.5 Pro AI मॉडल का एक्सेस

  • Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल्स से AI इमेज और वीडियो जेनरेशन

  • NotebookLM टूल से गूगल के AI रिसर्च फीचर्स का इस्तेमाल

  • 2TB Google Cloud स्टोरेज, जिसका उपयोग Google Photos, Gmail, Drive और WhatsApp चैट बैकअप के लिए किया जा सकेगा

ऐसे एक्टिव करें Google Gemini AI Pro ऑफर

  1. MyJio ऐप खोलें और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।

  2. होम स्क्रीन पर दिख रहे “Google Gemini Free” बैनर पर क्लिक करें।

  3. खुद को रजिस्टर करें और ऑफर को एक्टिवेट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button