Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
राज्य समाचार

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में फिर बरसेंगे बादल, बस्तर से रायपुर तक भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

Weather Alert: Clouds will rain again in Chhattisgarh, warning of heavy rain and strong winds from Bastar to Raipur

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर लौट आया है। मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्सों के लिए छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर जिलों में मंगलवार को झमाझम बारिश हो सकती है। प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की है। तेज हवाओं की वजह से पेड़ गिरने और बिजली कटौती जैसी स्थितियों से निपटने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।

दक्षिण छत्तीसगढ़ में चलेगी तेज हवाएं
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में हवाएं 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। वहीं, मध्य छत्तीसगढ़ में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है। यह स्थिति 29 अक्टूबर तक बनी रह सकती है।

राजधानी रायपुर और बिलासपुर में भी बदलेगा मौसम
रायपुर में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। तापमान 25°C से 30°C के बीच रहेगा। वहीं, बिलासपुर में सोमवार को पूरे दिन बादल छाए रहे और हल्की ठंडी हवाओं ने लोगों को उमस से राहत दी।

लोगों को राहत और सतर्कता दोनों की जरूरत
मौसम में बदलाव से दिन-रात के तापमान में गिरावट आई है। सुबह-शाम की ठंड ने लोगों को राहत दी है, लेकिन मौसम विभाग ने किसानों और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। अगले दो दिनों तक अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम की अपडेट्स पर नजर बनाए रखने की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button