Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
बिहार

Bihar Election 2025: भाजपा ने बागियों पर कसा शिकंजा, 4 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

Bihar Election 2025: BJP tightens its grip on rebels, expels 4 leaders from the party

बिहार :  विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भाजपा ने बागियों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पार्टी ने संगठन के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने वाले चार नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इनमें अनूप कुमार श्रीवास्तव, पवन यादव, वरुण सिंह और सूर्य भान सिंह के नाम शामिल हैं। भाजपा ने इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में बताया है।

भाजपा का संदेश स्पष्ट: अनुशासन सर्वोपरि

भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने कहा है कि पार्टी की विचारधारा और अनुशासन सर्वोपरि है। कोई भी नेता संगठन के खिलाफ कार्य नहीं कर सकता या अधिकृत उम्मीदवारों को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बागियों पर गिरी गाज: जानें कौन-कौन हुए बाहर

पार्टी ने जिन नेताओं को निष्कासित किया है, वे एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में उतरे थे।

अनूप कुमार श्रीवास्तव – गोपालगंज से बगावत कर चुनाव लड़ रहे थे।

वरुण सिंह – बहादुरगंज से चुनावी मैदान में हैं।

पवन यादव – कहलगांव से चुनाव लड़ने जा रहे थे।

सूर्य भान सिंह – बड़हरा सीट से निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया।

भाजपा ने इन चारों नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

इन सीटों से एनडीए प्रत्याशी हैं मैदान में

भाजपा ने जिन सीटों के नेताओं पर कार्रवाई की है, वहां से एनडीए प्रत्याशी पहले ही घोषित किए जा चुके हैं —

गोपालगंज: सुभाष सिंह

कहलगांव: शोभानंद मुकेश

बड़हरा: राघवेंद्र प्रताप सिंह

बहादुरगंज: कलीमुद्दीन

भाजपा का सख्त संदेश बागियों के लिए

पार्टी के इस निर्णय से यह साफ संकेत मिला है कि भाजपा बागी नेताओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। संगठन के हितों से ऊपर उठकर व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा दिखाने वाले नेताओं पर पार्टी की कार्रवाई आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button