Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम, 1 नवंबर तक कई जिलों में भारी बारिश के आसार

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 अक्टूबर से प्रदेश में नया बारिश का सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, जो 1 नवंबर तक सक्रिय रहेगा। इस सिस्टम के असर से राज्य के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में बारिश का नया सिस्टम होगा एक्टिव
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बनने से अगले चार दिनों तक बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में तापमान में हल्की बढ़ोतरी और रात की ठंडक में कमी देखी जा रही है।
इन जिलों में बरसेंगे बादल
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव और आसपास के इलाकों में बारिश के आसार हैं। किसानों के लिए चेतावनी जारी की गई है कि लगातार हो रही बारिश से धान की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।
राजधानी में घने बादल और झमाझम बारिश
रविवार को राजधानी रायपुर में सुबह से ही घने बादल छाए रहे। वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। राजनांदगांव जिले में भी शनिवार को तेज बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि CG Weather Update के अनुसार, अगले दो-तीन दिन छत्तीसगढ़ में लगातार बदलता मौसम देखने को मिलेगा।
 
		 
				


