Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में स्लीपर और एसी बसों की सुरक्षा जांच के लिए RTO का बड़ा कदम, जानिए क्या हैं नए नियम और निर्देश?

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग ने बसों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजस्थान और आंध्र प्रदेश में हाल ही में बसों में आग लगने की घटनाओं के बाद, अब छत्तीसगढ़ से निकलने वाली सभी स्लीपर और एसी बसों की सुरक्षा जांच को लेकर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। परिवहन विभाग ने राज्य के सभी RTO को निर्देश दिए हैं कि वे बसों में सुरक्षा नियमों और उपकरणों (सेफ्टी नॉर्म्स) की पूरी तरह से जांच करें। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों की सुरक्षा हर हाल में बरकरार रहे। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से पड़ोसी राज्यों की ओर प्रतिदिन 500 से अधिक स्लीपर बसें संचालित होती हैं, इसलिए सुरक्षा को लेकर यह कदम अहम माना जा रहा है। बसों में अग्निशमन यंत्र, इमरजेंसी निकास और अन्य सुरक्षा उपकरणों की जाँच अनिवार्य होगी। विभाग ने कहा कि अगर किसी बस में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button