Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
छत्तीसगढ़

बस्तर दौरे पर विजय शर्मा: ग्रामीणों से बातचीत और नक्सल मोर्चे का जायजा

बस्तर। गृहमंत्री विजय शर्मा दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने बीजापुर जिले के दुलेड़ गांव का दौरा किया और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन भी दिया। साथ ही गांव में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन भी किया।

घोर नक्सल प्रभावित इलाके में सक्रियता

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ग्रामीणों के बीच जन चौपाल लगाई और उनका विश्वास जताया कि बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि नम्बी जलप्रपात सहित आसपास के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए आवश्यक कार्य किए जाएंगे। इसके बाद उन्होंने मोटरसाइकिल से नम्बी वॉटरफॉल का दौरा भी किया।

CRPF जवानों से मुलाकात और नक्सलियों के खिलाफ सख्ती

दोपहर में विजय शर्मा ने दुलेड़ में खुले CRPF कैंप का दौरा किया और नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा। जो माओवादी पुनर्वास से जुड़ेंगे, उनका स्वागत किया जाएगा, लेकिन हथियारबंद नक्सलियों को जंगल में घूमने की अनुमति नहीं होगी।

डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन के जरिए सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और इसी वजह से बड़ी संख्या में नक्सली पुनर्वास केंद्रों में लौट रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button