जायरा वसीम ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की निकाह की खूबसूरत तस्वीरें

‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी शादी है। जायरा, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से कम समय में दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी, ने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं।
जायरा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें देखकर उनके फैंस चौंक गए। पहली तस्वीर में वे निकाहनामे पर साइन करती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में अपने पति के साथ आसमान की ओर चांद निहारती दिखाई दे रही हैं। दोनों का चेहरा तस्वीर में नहीं दिख रहा, लेकिन जायरा का लाल जोड़ा और पति की क्रीम शेरवानी ने इस पल को बेहद खास बना दिया है। इस पोस्ट के कैप्शन में जायरा ने लिखा, “कबूल है X3,” जिसके बाद कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ आ गई।
फैंस ने जायरा को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दीं। किसी ने उन्हें “क्यूट ब्राइड” कहा तो किसी ने लिखा, “जायरा वसीम निकाह मुबारक।” एक यूजर ने मजाक में लिखा, “मेरी क्रश की शादी हो गई, हाय माशाअल्लाह।”
जायरा वसीम ने दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार और द स्काई इज पिंक जैसी फिल्मों में काम किया था। हालांकि, उन्होंने सिर्फ तीन फिल्मों के बाद बॉलीवुड छोड़ दिया था। इसके बावजूद वे अपने फैंस के संपर्क में सोशल मीडिया के ज़रिए बनी रहीं और अब अपनी नई जिंदगी की शुरुआत के साथ फिर से सुर्खियों में हैं।