Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर कोई गतिरोध नहीं, सब एकजुट: कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत

लखनऊ: कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन (Grand Alliance) में सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह का विवाद या गतिरोध नहीं है। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक और बिहार का महागठबंधन पानी की तरह एकजुट हैं, और भाजपा इस मुद्दे पर झूठी अफवाहें फैला रही है।

राजपूत ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव दोनों दिल्ली में हैं, जहाँ सभी दलों की बैठक होगी और आज शाम तक सीटों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा और उसके इकोसिस्टम द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम पूरी तरह निराधार है।

कांग्रेस नेता ने भारत-कनाडा संबंधों में सुधार के संकेतों का स्वागत करते हुए कहा कि कनाडा की विदेश मंत्री का भारत दौरा हमारे मजबूत कूटनीतिक संबंधों का प्रमाण है। उन्होंने कहा, “हर प्रधानमंत्री ने भारत को सशक्त बनाया है, लेकिन 2014 के बाद कमजोर नेतृत्व के कारण रक्षा और आर्थिक नीतियाँ विफल रहीं।”

वक्फ संशोधन अधिनियम पर दिल्ली में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि हर संगठन को अपने मुद्दों पर चर्चा करने और समाधान निकालने का अधिकार है। अगर किसी को दिक्कत है, तो वे सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

दिल्ली सरकार द्वारा कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध के सवाल पर राजपूत ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा और कहा कि “अगर यह दवा हानिकारक है, तो केंद्र स्तर पर जांच और बैन क्यों नहीं लगाया गया?”

यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि लाखों परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे और उम्मीद जताई कि परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न होगी।

रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या के मामले में उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। साथ ही, चंदन गुप्ता हत्याकांड की तरह इस मामले को भी न्याय मिलना चाहिए।

अंत में, अफगानिस्तान-पाकिस्तान तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए राजपूत ने कहा, “अगर हमारा नेतृत्व मजबूत होता, तो आज पीओके भारत का हिस्सा होता, लेकिन सरकार ने केवल सीजफायर कर अपनी कमज़ोरी दिखाई।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button