ट्रम्प के शांति प्रस्ताव पर इजरायल-हमास राजी, गाजा में युद्धविराम की संभावना

गाजा युद्धविराम की प्रक्रिया अब तेजी पकड़ रही है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में प्रस्तावित शांति योजना के चलते। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि इजरायल ने मिस्र अपनी टीम भेजने का निर्देश दिया है। इस टीम का मुख्य काम शांति प्रस्ताव के तकनीकी पहलुओं को अंतिम रूप देना होगा। नेतन्याहू ने आशा जताई कि जल्द ही गाजा से सभी बंधकों की रिहाई की घोषणा संभव होगी।
नेतन्याहू के बयान से पहले व्हाइट हाउस ने पुष्टि की थी कि दो अमेरिकी दूत भी मिस्र जाएंगे। उनका उद्देश्य बंधकों की रिहाई और लगभग दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने वाले ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर चर्चा करना है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि हमास को हथियार छोड़ने होंगे, चाहे वह शांति योजना के जरिए हो या सैन्य कार्रवाई से।
ट्रंप की 20-बिंदु गाजा शांति योजना में युद्धविराम, 72 घंटे में सभी बंधकों की रिहाई, इजरायली जेलों से फिलिस्तीनी कैदियों का अदला-बदली, गाजा में हमास का शासन समाप्त करना और गाजा का पुनर्निर्माण शामिल है। योजना में एक अस्थायी तकनीकी सरकार बनाने का सुझाव भी है, जिसमें हमास की कोई भूमिका नहीं होगी।
ट्रंप ने हमास को अल्टीमेटम दिया था और इसके जवाब में हमास ने प्रस्ताव स्वीकार किया। उन्होंने सभी इजरायली बंधकों की रिहाई और गाजा प्रशासन छोड़ने की शर्तें मान लीं। ट्रंप ने इसे स्थायी शांति की दिशा में बड़ा कदम बताया और नेतन्याहू ने प्रस्ताव के पहले चरण को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। यदि समझौता सफल होता है, तो यह गाजा में स्थायी शांति और पुनर्निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा।