Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
छत्तीसगढ़

अमित शाह आज बस्तर दशहरा में शामिल, मुरिया दरबार और स्वदेशी मेला कार्यक्रम में जनता से संवाद

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे ऐतिहासिक बस्तर दशहरा के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार की पारंपरिक रस्म में भाग लेंगे। इसके बाद वे लालबाग मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे और आम जनता को संबोधित करेंगे।

बस्तर राज परिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव के अनुसार, अमित शाह देश के पहले केंद्रीय गृहमंत्री हैं जो मुरिया दरबार में शामिल हो रहे हैं। अब तक इस पारंपरिक कार्यक्रम में केवल राज्य के मुख्यमंत्री ही उपस्थित रहते थे।

मुरिया दरबार में शाह आदिवासी समुदाय के मांझी, चालकी, मेंबर और मेंबरीन समेत अन्य प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करेंगे। इस दरबार की परंपरा रियासतकालीन दौर से चली आ रही है, जहां दशहरा के बाद राजा जनता की समस्याएं सुनते थे और उन्हें तुरंत हल करते थे। लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह परंपरा अब वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से जारी है।

ट्रैफिक एडवाइजरी: जिला प्रशासन ने अमित शाह के दौरे को देखते हुए कई मार्गों को प्रतिबंधित किया है, जिनमें कुम्हारपारा चौक, शहीद पार्क, स्टेट बैंक चौक, गोलबाजार चौक, दंतेश्वरी मंदिर और सिरहासार भवन शामिल हैं। आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को छूट दी गई है।

VIP और मीडिया के लिए वैकल्पिक मार्ग: स्टेट बैंक चौक – कोतवाली तिराहा – IG कार्यालय – बंगला तिराहा – लालबाग ग्राउंड। आम जनता के लिए कोंडागांव/रायपुर NH-30, नगरनार NH-30, गीदम/सुकमा मार्ग और लोहंडीगुड़ा मार्ग से आमागुड़ा चौक पहुंचने के वैकल्पिक मार्ग दिए गए हैं।

अमित शाह बस्तर दौरा आदिवासी संस्कृति के साथ जन संवाद और प्रशासनिक दृष्टिकोण दोनों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button