Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, मैरिज हाल ध्वस्त

संभल: जिले के रायां बुजुर्ग गांव में सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। तालाब की भूमि पर स्थित जनता मैरिज हाल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया, जबकि सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद को वहां के लोगों ने स्वयं तोड़ना शुरू कर दिया।

अवैध निर्माण का इतिहास

करीब 10 साल पहले रायां बुजुर्ग गांव में एक मस्जिद और मैरिज हाल का निर्माण कराया गया था। शिकायत मिलने पर 20 जून को लेखपाल ने जांच की और पाया कि यह निर्माण सरकारी जमीन पर अवैध रूप से हुआ है। इसके बाद 2 सितंबर को तहसीलदार ने कब्जा हटाने का आदेश जारी किया।

13 सितंबर को तहसीलदार और राजस्व टीम ने पैमाइश की, जिसमें पुष्टि हुई कि मस्जिद 552 वर्गमीटर और मैरिज हाल 2,310 वर्गमीटर सरकारी जमीन पर बना है।

मस्जिद का स्वयं ध्वस्तीकरण

मस्जिद के मुतवल्ली मुनाजिर हुसैन ने प्रशासन से चार दिन का समय मांगा, जिसे डीएम ने स्वीकृत किया। तय समय के बाद मुतवल्ली ने स्वयं मस्जिद को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की।

मैरिज हाल को गिराने की कार्रवाई

गुरुवार की सुबह एसडीएम विकास चंद्र और राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची और चार बुलडोजरों की मदद से मैरिज हाल को ध्वस्त किया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान 250 पुलिसकर्मी, पीएसी की एक कंपनी और ड्रोन कैमरे निगरानी में थे। शाम तक मैरिज हाल पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया।

प्रशासन की स्पष्ट चेतावनी

डीएम डॉ. राजेंद्र पैसिया ने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह धार्मिक हो या व्यावसायिक। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से पहले शहरी मुफ्ती और कारी साहब से भी बात की गई थी, जिन्होंने सहमति जताई कि अवैध निर्माण को हटाया जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button