Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

भारत-चीन सीधी उड़ानें 26 अक्टूबर से फिर शुरू, इंडिगो करेगी कोलकाता-ग्वांगझू फ्लाइट

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच चार साल से बंद पड़ी सीधी उड़ान सेवाएं 26 अक्टूबर से फिर से शुरू होंगी। कोरोना महामारी के दौरान रोक दी गई ये सेवाएं अब धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं। इस महत्वपूर्ण फैसले का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सितंबर में शंघाई SCO समिट के दौरान मुलाकात के बाद हुआ।

इसके बाद, पिछले महीने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के भारत दौरे ने दोनों देशों के रिश्तों में सकारात्मक बदलाव की संभावना जताई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के एविएशन अधिकारियों के बीच तकनीकी स्तर की बातचीत लंबे समय से चल रही थी, जो अब सफल रही।

इंडिगो एयरलाइंस सबसे पहले चीन के लिए अपनी सेवाएं शुरू करेगी। 26 अक्टूबर से कोलकाता और ग्वांगझू के बीच डेली नॉन-स्टॉप फ्लाइट संचालित होगी। इसके अलावा एयरलाइन ने दिल्ली-ग्वांगझू मार्ग पर सीधी उड़ानों की योजना भी बनाई है। इंडिगो इन उड़ानों के लिए अपने एयरबस A320 नियो विमानों का उपयोग करेगी।

विमान सेवाओं की बहाली सीमा पार व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और पर्यटन को मजबूती प्रदान करेगी। ये उड़ानें आगामी विंटर शेड्यूल के तहत संचालित होंगी, लेकिन एयरलाइंस के वाणिज्यिक निर्णय और सभी परिचालन मानकों के पूरा होने पर निर्भर होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button