यूपी में “I Love Muhammad” विवाद: एटीएस ने चार कट्टरपंथी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में “I Love Muhammad” विवाद में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में चार कट्टरपंथियों – मोहम्मद अकमल, मोहम्मद अकमल सफील, मोहम्मद तौसीफ और मोहम्मद कासिम – को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि उनके भारत के बाहर किसी भी संबंध की जांच भी जारी है। एटीएस ने कानपुर, रामपुर, सोनभद्र और सुल्तानपुर में एक साथ छापे मारे।
जांच में सामने आया कि ये लोग भारत में शरिया कानून लागू करने के लिए गैर-मुस्लिम धार्मिक नेताओं पर हमले की योजना बना रहे थे। यह ग्रुप सामाजिक तनाव और दंगे भड़काने की साजिश में शामिल था और पाकिस्तान-आधारित संगठन से प्रेरित था। आरोपी अपने विचारों को फैलाने के लिए ऑडियो और वीडियो संदेशों का इस्तेमाल कर रहे थे और सोशल मीडिया पर कई समूह बनाकर गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे।
इस कार्रवाई के बीच 27 सितंबर को कुछ मुस्लिम नेता और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने “I Love Muhammad” अभियान के तहत गिरफ्तारी और परिवारों के उत्पीड़न पर चिंता जताई। पत्र में पूर्व चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जमीर उद्दीन शाह और उद्योगपति सईद शेरवानी शामिल थे।
एटीएस की यह कार्रवाई कानून और शांति बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की सांप्रदायिक हिंसा या अस्थिरता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।