इंडोनेशिया में इस्लामिक स्कूल गिरा, 1 की मौत, 65 छात्र फंसे

इंडोनेशिया। पूर्वी जावा के सिदोअर्जो में अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की निर्माणाधीन इमारत सोमवार को गिर गई, जिससे एक छात्र की मौत हो गई और लगभग 65 छात्र मलबे में फंसे होने की आशंका है।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्र इमारत के अंदर दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे, तभी अचानक इमारत भरभराकर गिर गई। यह इमारत बिना किसी आधिकारिक अनुमति के बनाई जा रही थी और इसमें दो मंजिल के बजाय अतिरिक्त दो मंजिलें बन रही थीं, जबकि सुरक्षा जांच नहीं हुई थी। मलबे में फंसे अधिकांश छात्र 12 से 17 साल के लड़के हैं, जो कक्षा 7 से 11 तक पढ़ते हैं। इमारत के दूसरे हिस्से में छात्राएं नमाज पढ़ रही थीं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बचाव अभियान जारी
इमारत गिरने की खबर मिलते ही पुलिस, सैनिक और बचाव दल मौके पर पहुंचे। उन्होंने फंसे छात्रों तक पहुंचने के लिए भारी कंक्रीट और मलबे को हटाना शुरू किया। बचाव दल ने ऑक्सीजन और पानी की पाइपें डालकर अंदर फंसे लोगों की मदद की। अब तक आठ छात्रों को जिंदा बाहर निकाला गया है, जबकि कई अन्य अभी भी लापता हैं। इस हादसे में एक 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। करीब 99 छात्रों को अस्पताल ले जाया गया।
परीवारों की चिंता
लापता छात्रों के परिवार स्कूल और अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे हैं। बचाव स्थल पर 65 छात्रों की लापता सूची लगाई गई है। अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि निर्माण में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कैसे हुआ।