देश
पाकिस्तान को UN में मिली करारी शिकस्त, भारत की कूटनीतिक जीत ने शरीफ की सारी दलीलें की ध्वस्त

भारत-पाकिस्तान संबंध में नया विवाद
भारत ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयानों पर कड़ा पलटवार किया। यह प्रतिक्रिया संयुक्त राष्ट्र में उनके ऑपरेशन सिंदूर पर किए गए दावों के एक दिन बाद आई। भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर और मुरीदके के आतंकवादी ठिकानों पर मारे गए आतंकवादियों की तस्वीरें सार्वजनिक हैं। उन्होंने पूछा कि जब पाकिस्तान के अधिकारी ऐसे कुख्यात आतंकवादियों का महिमामंडन करते हैं, तो क्या शासन की प्रवृत्ति पर संदेह नहीं होना चाहिए।