Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

मिग-21 की विदाई: 62 साल की सेवा के बाद रिटायर होने से पहले आखिरी बार आसमान में उड़ान भरा भारत का वीर लड़ाकू विमान, देखें वीडियो और जानिए पूरी कहानी

भारतीय वायुसेना के प्रतिष्ठित MiG-21 फाइटर जेट्स ने शुक्रवार को आखिरी बार आसमान में उड़ान भरी और 60 साल से अधिक सेवा के बाद रिटायर हो गया। यह ऐतिहासिक समारोह चंडीगढ़ एयरबेस पर आयोजित किया गया, जहां मिग-21 ने अपने उत्तराधिकारी तेजस लड़ाकू विमानों के साथ उड़ान भरते हुए यह संदेश दिया कि “गौरव अगली पीढ़ी को सौंप दिया गया है।” मिग-21 को भारतीय वायुसेना में 1963 में शामिल किया गया था और यह 23 स्क्वाड्रन का हिस्सा था, जिसे पैंथर्स के नाम से भी जाना जाता है। एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने इस समारोह का नेतृत्व किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व वायुसेना प्रमुख एस.पी. त्यागी और बी.एस. धनोआ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे। समारोह में वायु सेना की प्रसिद्ध स्काईडाइविंग टीम आकाश गंगा ने 8000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद, मिग-21 का एक स्पेशल फ्लाईपास्ट हुआ, जिसमें विमानों ने सलामी के तौर पर क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी। भारतीय वायुसेना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मिग-21 को याद करते हुए लिखा, “छह दशकों की सेवा, साहस की अनगिनत कहानियां, एक ऐसा योद्धा जिसने राष्ट्र के गौरव को आकाश में पहुंचाया।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button