एशिया कप में धमाल मचाने वाले इन धुरंधरों ने ICC रैंकिंग में मचाई खलबली! अभिषेक शर्मा, सूर्या और तिलक वर्मा की रैंकिंग में बड़ा उछाल

यूएई। टी20 एशिया कप 2025 में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस सफल अभियान में अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम ICC Rankings में देखा गया, जहां तीनों खिलाड़ियों ने शानदार छलांग लगाई।
ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपनी नंबर-1 रैंकिंग को और मजबूत किया। 25 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज के अब 907 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, वहीं इंग्लैंड के फिल सॉल्ट के 844 अंक हैं। उनके बीच 23 अंकों का अंतर है। तिलक वर्मा ने एक स्थान की बढ़त करते हुए जोश बटलर को पीछे छोड़ तीसरा स्थान हासिल किया है, उनके 791 अंक हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सातवें से छठे पायदान पर पहुंच गए, उनके 729 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं।
एशिया कप में अभिषेक शर्मा ने पांच मैचों में 248 रन बनाए, जिनमें दो अर्धशतक शामिल हैं और उनका औसत 49.60 रहा। उनका स्ट्राइक रेट 207 रहा, जो गेंदबाजों के लिए चुनौती बन गया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 4 पारियों में 59 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने पांच पारियों में 95 रन बनाए और स्ट्राइक रेट 127 रहा।
टी20 एशिया कप में इन खिलाड़ियों की बेहतरीन बल्लेबाजी ने न केवल भारत को फाइनल में पहुंचाया, बल्कि ICC Rankings India में भी टीम के सितारों की रैंकिंग को नई ऊंचाई दी।