दिवाली से पहले योगी सरकार का विधायकों को बड़ा तोहफा! विकास निधि से 2.50 लाख रुपये तक की खरीदारी कर सकेंगे, जानिए क्या है इसके मायने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधायकों के लिए बड़ी सुविधा का ऐलान हुआ है। अब विधायक अपनी विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि (MLA/MLC Fund) से 2.50 लाख तक के लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर खरीद सकते हैं। योगी सरकार ने हाल ही में इस खर्च की अधिकतम सीमा में संशोधन करते हुए इसे पहले जारी आदेश से दोगुना कर दिया है।
पहले जारी आदेश के तहत विधायक और विधानपरिषद सदस्य 1.25 लाख रुपये तक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद कर सकते थे, और यह राशि केवल उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन के न्यूनतम दरों पर ही खर्च की जा सकती थी। अब नए संशोधन के अनुसार, विधायक मिड रेंज या उससे अधिक विशेषताओं वाले लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर भी निधि से खरीद सकते हैं।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा केवल विधानसभा के सदस्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि विधान परिषद के सदस्यों के लिए भी लागू होगी। इस कदम से विधायक अपने क्षेत्र विकास कार्यों और प्रशासनिक जरूरतों के लिए बेहतर तकनीकी उपकरण इस्तेमाल कर सकेंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह निर्णय विधानसभा और परिषद दोनों के कामकाज को आधुनिक और डिजिटल बनाने की दिशा में उठाया गया है। इससे सांसद अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी ला सकेंगे और डिजिटल संसाधनों का अधिक प्रभावी उपयोग कर सकेंगे।
योगी सरकार ने यह भी कहा है कि उपकरण की खरीद के दौरान भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा निर्धारित मिड रेंज या उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण ही खरीदे जाएंगे।