बिहार के लिए खुशखबरी! पीएम मोदी आज से करेंगे ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ, 75 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे 10-10 हजार रुपये

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बड़ी पहल करने जा रही है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम से जुड़ेंगे। सुबह 11 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे और योजना की राशि उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे।
योजना के पहले चरण में 75 लाख महिलाओं को आर्थिक सहयोग मिलेगा। प्रत्येक महिला के बैंक खाते में ₹10,000 की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जाएगी। यह ₹7,500 करोड़ का पैकेज महिलाओं को स्वरोजगार और छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। योजना के अगले चरण में महिलाओं को ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता देने की भी योजना है।
इस योजना का लाभ वे महिलाएं उठा सकेंगी, जो बिहार की स्थायी निवासी हैं और जीविका स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी हुई हैं। जो महिलाएं अभी तक समूह से नहीं जुड़ी हैं, वे आधार कार्ड, बैंक खाता, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज जमा कर सदस्यता ले सकती हैं।
आवेदन प्रक्रिया भी सरल रखी गई है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने ग्राम संगठन या जीविका समूह के जरिए आवेदन कर सकती हैं, वहीं शहरी क्षेत्रों की महिलाएं जीविका की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगी।
राज्य सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार व स्वरोजगार के अवसर बढ़ाना है। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और समाज में सशक्त भूमिका निभा सकेंगी।