Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

गुजरात स्कूल बाल काटने का विवाद, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई

जामनगर के स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल में मंगलवार सुबह एक छात्रा के बाल काटने का disturbing गुजरात स्कूल बाल काटने का मामला सामने आया। शिक्षक ने छात्रा के बाल ब्लेड से काट दिए क्योंकि उसने बालों में तेल नहीं लगाया था। घटना के तुरंत बाद छात्रा के माता-पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

यह स्कूल पहले भी विवादों में रहा है, और इस मामले ने फिर से स्कूल में अनुशासन और सजा देने की प्रथाओं पर ध्यान खींचा है।

माता-पिता ने जताई नाराजगी

छात्रा की मां अंजलिबेन गंधा ने स्कूलों में सजा की संस्कृति की आलोचना की। उन्होंने कहा, “बच्चों को छोटी-छोटी गलतियों पर अक्सर सजा दी जाती है। अगर कोई किताब भूल भी जाए, तो 100 उठक-बैठक करवाई जाती हैं। हमारे बच्चे इतने डरे हुए हैं कि स्कूल का नाम सुनते ही डर जाते हैं।” इसी तरह की शिकायत नवानगर सरकारी हाई स्कूल से भी आई, जहां एक शिक्षक ने समान परिस्थितियों में छात्र के बाल काटे।

शिक्षा अधिकारियों की प्रतिक्रिया

स्वामीनारायण गुरुकुल की शिक्षा निदेशक शशिबेन दास ने आरोपी शिक्षक की बर्खास्तगी की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “मैं काम से बाहर थी जब घटना हुई। प्रिंसिपल ने मुझे जानकारी दी। सामान्यत: हम बच्चों को लंबे बाल रखने नहीं देते और जरुरत पड़ने पर माता-पिता को चेतावनी देते हैं। इस मामले में पीई शिक्षक ने बाल काट दिए, इसलिए उसे बर्खास्त किया गया। सभी अन्य शिक्षकों को इस घटना की जानकारी दी गई।”

जिला शिक्षा अधिकारी विपुल मेहता ने बताया कि जामनगर के दो स्कूलों में इसी तरह की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा, “दोनों मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं और जांच शुरू हो गई है। अन्य स्कूलों को भी चेतावनी दे दी गई है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button