विजयवाड़ा में स्कूली बस हादसा: ड्राइवर को हार्ट अटैक, बच्चे सुरक्षित

विजयवाड़ा में मंगलवार को एक स्कूली बस हादसा होते-होते टल गया। बस के चालक को अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा टकराया। इस दौरान बस में करीब 30 छात्र सवार थे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत CPR देकर ड्राइवर की जान बचाने की कोशिश की और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बस रामावरापाडु से गुनाडाला की ओर जा रही थी। अचानक चालक की तबीयत बिगड़ी और बस सीधे एक टू-व्हीलर और सड़क के डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर के झटके से बच्चों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और ट्रैफिक पुलिस हरकत में आए। ड्राइवर को बस से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, एक बाइक सवार और उसके पीछे बैठा व्यक्ति भी घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ड्राइवर जमीन पर गिरा हुआ है और लोग उसे CPR दे रहे हैं। बच्चों को सुरक्षित निकालने में स्थानीय लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। मीडिया ने वीडियो की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे सार्वजनिक नहीं किया।
इसी दिन अन्य राज्यों में भी सड़क हादसे हुए। राजस्थान के टोंक जिले में बस पलट गई, जिसमें 20–25 लोग घायल हुए। झारखंड के रामगढ़ और गोड्डा जिलों में अलग-अलग हादसों में कुल 5 लोगों की मौत और 15 घायल हुए। रामगढ़ में बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हुई, जबकि गोड्डा में कार खाई में गिर गई।