Air India Express Flight में हड़कंप: यात्री ने उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश

बेंगलुरु। Air India Express की एक उड़ान में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने हवा में उड़ान भरते समय कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। घटना बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली फ्लाइट IX-1086 की है।
सूत्रों के अनुसार, यात्री शौचालय ढूंढ़ते हुए गलती से कॉकपिट के प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया और दरवाजा खोलने की कोशिश की। हालांकि, कॉकपिट का दरवाज़ा सुरक्षित पासकोड सिस्टम से लैस होता है, जिसे सिर्फ कैप्टन की अनुमति से ही खोला जा सकता है। क्रू मेंबर्स ने तुरंत यात्री को रोकते हुए वापस उसकी सीट पर बैठा दिया।
CISF को सौंपा गया यात्री
वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के बाद संबंधित यात्री को CISF जवानों के हवाले कर दिया गया। अधिकारियों ने यात्री और उसके साथ यात्रा कर रहे सात अन्य लोगों के सामान की दोबारा जांच की। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।
एयरलाइन का आधिकारिक बयान
Air India Express ने बयान जारी कर कहा कि,
“हमें वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान में हुई घटना की जानकारी है। यात्री शौचालय ढूंढ़ते हुए कॉकपिट के पास पहुंच गया था। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारे मजबूत सुरक्षा प्रोटोकॉल से कोई समझौता नहीं किया गया। लैंडिंग के बाद संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया।”