PM मोदी ने दी नवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। देश में आज से नवरात्रि 2025 का शुभारंभ हो गया है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा, “आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और विश्वास लेकर आए। जय माता दी!”
प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि माता के आशीर्वाद से जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहेगा। उन्होंने इस बार के नवरात्रि पर्व को और भी खास बताते हुए कहा कि GST बचत उत्सव और स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान नई ऊर्जा मिलेगी। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे भक्ति और अनुशासन के साथ इस पर्व को मनाएं और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पंडित जसराज जी का एक विशेष भजन साझा किया। उन्होंने नागरिकों से भी आग्रह किया कि वे अपने द्वारा गाए गए या पसंदीदा भजन उनके साथ साझा करें, ताकि आने वाले दिनों में उनमें से कुछ को पोस्ट किया जा सके।
प्रधानमंत्री ने नवरात्रि को केवल धार्मिक उत्सव तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे साहस, संयम और संकल्प की शक्ति का प्रतीक बताया। उनका कहना है कि माता के आशीर्वाद से हर व्यक्ति का जीवन उन्नति, स्वास्थ्य और खुशहाली से भरपूर हो। उनके संदेश के बाद सोशल मीडिया पर देशभर से लोग नवरात्रि की शुभकामनाएं और भक्ति भजन साझा कर रहे हैं।