Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

GST 2.0 लागू: एसी, फ्रिज, टीवी और डिशवॉशर होंगे सस्ते, जानें कितनी गिरेगी कीमत

भारत में GST 2.0 लागू होने के साथ ही गुड्स एंड सर्विस टैक्स सिस्टम में बड़ा बदलाव आया है। अब टैक्स को तीन कैटेगरी में बांटा गया है—रोजमर्रा की वस्तुएं 5%, ज्यादातर सामान 18% और गैर-जरूरी/लक्ज़री प्रोडक्ट्स 40% टैक्स स्लैब में। इस नई व्यवस्था का सबसे ज्यादा फायदा इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज खरीदने वालों को होगा।

अब एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, डिशवॉशर और बड़ी स्क्रीन वाले टीवी जैसे प्रोडक्ट्स पर 28% की जगह सिर्फ 18% GST लगेगा। इससे इनकी कीमतें पहले से काफी कम हो जाएंगी।

मोबाइल और लैपटॉप पर नहीं होगा असर

मोबाइल फोन और लैपटॉप पहले से ही 18% स्लैब में आते हैं, इसलिए उनकी कीमतों पर कोई बदलाव नहीं होगा। सरकार फिलहाल टैक्स घटाने के बजाय लोकल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है।

कितनी गिरेगी कीमतें?

एयर कंडीशनर: स्प्लिट एसी पर 2,800–5,900 रुपये तक और विंडो एसी पर करीब 3,400 रुपये तक की कटौती।

डिशवॉशर: बेसिक मॉडल पर लगभग 4,000 रुपये और प्रीमियम मॉडल पर 8,000 रुपये तक सस्ते होंगे।

बड़े टीवी (32 इंच से ऊपर): 2,500 रुपये से लेकर 85,800 रुपये तक कीमतों में गिरावट। छोटे मॉडल 43 इंच तक 2,500–5,000 रुपये सस्ते मिलेंगे।

नतीजा

GST 2.0 का असर आम ग्राहकों पर साफ दिखेगा। अब महंगे होम अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स पहले से ज्यादा किफायती हो गए हैं। आने वाले दिनों में मार्केट में इनकी बिक्री में तेजी देखने को मिल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button