
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मानसून अलविदा कहने वाला है, लेकिन राजधानी लखनऊ सहित पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में 21 सितंबर को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने साफ किया है कि 25 सितंबर तक पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना नहीं है।
पश्चिमी यूपी में बढ़ेगी गर्मी
आने वाले दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा। इस वजह से मेरठ, आगरा, कानपुर और आसपास के जिलों में धूप और उमस बढ़ सकती है। किसानों को खेतों में काम करते समय तीव्र गर्मी का सामना करना पड़ेगा, जबकि शहरों में लोग पंखे और एसी का सहारा लेंगे। शनिवार (20 सितंबर) को उरई सबसे गर्म शहर रहा, जहां तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर में 36.4 और आगरा में 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
पूर्वी यूपी में बूंदाबांदी से थोड़ी राहत
पूर्वी यूपी के जिलों जैसे गोरखपुर में 21 से 23 सितंबर के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि यह बारिश सीमित रहेगी और ज्यादा राहत नहीं दे पाएगी। 24 और 25 सितंबर को भी मौसम यही बने रहने की संभावना है।
26 सितंबर से मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर के बाद बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव का असर उत्तर प्रदेश पर दिख सकता है। इसके चलते 26 सितंबर से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
फिलहाल, अगले 4–5 दिनों तक तेज धूप, उमस और गर्मी बनी रहेगी। लखनऊ, मेरठ, कानपुर और आगरा जैसे शहरों में दिन चढ़ते ही पसीना और धूप लोगों को परेशान कर सकती है। हल्की बारिश से राहत 25 सितंबर के बाद मिलने की उम्मीद है।