PM Modi Gujarat Visit: भावनगर को मिलेंगी 100 करोड़ की सौगात, रोड शो और जनसभा में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे। उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा, जिसमें रोड शो, विशाल जनसभा, 100 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और विरासत विकास कार्यों की समीक्षा शामिल है।
सुबह भावनगर से दौरे की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी का शेड्यूल सुबह 10 बजे भावनगर से शुरू होगा। वे यहां 1.5 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लेंगे, जिसमें करीब 30 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर, जीएसटी राहत और आत्मनिर्भर भारत जैसे मुद्दों पर विशेष जोर दिया जाएगा। रोड शो के बाद पीएम मोदी जवाहर मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
भावनगर में प्रधानमंत्री मोदी 1.5 लाख करोड़ रुपये की शिपिंग और समुद्री परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे भावनगर को 100 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
दोपहर में विरासत परिसर की समीक्षा
दोपहर करीब 1 बजे पीएम मोदी समुद्री विरासत परिसर की प्रगति की समीक्षा करेंगे। लगभग 4,500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह परिसर उनके “विरासत भी, विकास भी” के विजन को आगे बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री परियोजना का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक करेंगे।