Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

Aland Voter Roll Controversy: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर दिया जवाब

कर्नाटक, अलंद: कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने स्पष्ट किया है कि Aland voter roll में मतदाताओं के नाम हटाने से जुड़े 6,018 ऑनलाइन आवेदन 2023 के चुनावों से पहले जांचे गए थे। जांच में केवल 24 आवेदन ही वैध पाए गए, जबकि बाकी 5,994 आवेदन गलत साबित हुए।

यह जानकारी चुनाव आयोग की ओर से तब आई जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अलंद विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी के कथित प्रयासों का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि हजारों कांग्रेस मतदाताओं के नाम हटाने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और चुनाव आयोग को यह जानकारी कर्नाटक सीआईडी को सौंपनी चाहिए।

चुनाव आयोग का विवरण

कर्नाटक चुनाव कार्यालय ने बताया कि अलंद में मतदाता सूची के प्रभारी स्थानीय अधिकारी को दिसंबर 2022 में 6,018 आवेदन ऑनलाइन मिले। आवेदन की असामान्य संख्या को देखते हुए चुनाव अधिकारियों ने हर आवेदन का विस्तृत सत्यापन किया।

  • 24 वैध आवेदन: स्वीकार कर लिए गए

  • 5,994 आवेदन: अस्वीकार कर दिए गए, और किसी का नाम हटाया नहीं गया

इस जांच के आधार पर 21 फरवरी, 2023 को कलबुर्गी जिले के अलंद पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस के साथ जानकारी साझा

चुनाव आयोग ने जांच में मदद के लिए सभी विवरण 6 सितंबर, 2023 को कलबुर्गी पुलिस अधीक्षक को सौंपे। इसमें शामिल थे:

  • आवेदन क्रमांक

  • आवेदन जमा करने वालों के नाम

  • मतदाता पहचान पत्र लॉगिन मोबाइल नंबर और IP एड्रेस

  • आवेदन जमा करने का स्थान, तारीख और समय

चुनाव कार्यालय ने यह भी बताया कि जांच अधिकारी और पुलिस के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ नियमित बैठकें की जा रही हैं और CEO पहले से ही जांच एजेंसी को आवश्यक दस्तावेज और जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button