ट्रंप ने इल्हान उमर पर किया तीखा हमला, अमेरिकी राजनीति में बढ़ा विवाद

अमेरिकी राजनीति में एक बार फिर विवाद उभरकर सामने आया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमालिया मूल डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर पर तीखा हमला बोला है। ट्रंप ने इल्हान पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए अपने भाई से शादी की थी। इसके साथ ही उन्होंने उमर को ‘स्कम’ जैसे शब्दों से संबोधित किया और उनके देश सोमालिया को भ्रष्टाचार, आतंकवाद और गरीबी से घिरा बताया।
यह विवाद तब और बढ़ गया जब इल्हान उमर ने हाल ही में ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क की हत्या पर टिप्पणी की। उमर ने उन्हें ‘घृणित और नफरती व्यक्ति’ बताया और कहा कि उनके समर्थक इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। पत्रकार मेहदी हसन के साथ एक कार्यक्रम में उमर ने ट्रंप पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने उनके जैसे लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काई।
ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिका की नीति और दिशा पर उन्हें सलाह देने का अधिकार नहीं है, जो ऐसे देश से आई हैं जहां गरीबी, भूखमरी, आतंकवाद और भ्रष्टाचार फैला है। उन्होंने उमर की चुनावी जीत पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनके इलाके के लोग विभिन्न देशों से आए हैं और उन्होंने उन्हें वोट दिया।
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप और उमर आमने-सामने आए हों। 2019 में भी ट्रंप ने उन्हें अमेरिका छोड़ने की सलाह दी थी। इल्हान उमर 1995 में शरणार्थी के रूप में अमेरिका आईं और 2000 में अमेरिकी नागरिक बनीं। मिनेसोटा के 5वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से प्रतिनिधि सभा की सदस्य उमर लगातार ट्रंप की प्रवास-विरोधी नीतियों और मुस्लिम देशों पर ट्रैवल बैन की आलोचना करती रही हैं।