Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंदेश

PM Modi : कोई माई का लाल मोदी का मोबाइल हैक नहीं कर सकता!

दुनिया में अजूबा है यह मोबाइल और दाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

दिल्ली: आज (17 सितंबर) PM Narendra Modi का 75वां जन्मदिन है. आज हम आपको वह बात बताते हैं,जो आज तक किसी ने नहीं बताया है.यह नई बात मोदीजी के मोबाइल से जुडी है. दरअसल, दुनिया में कोई माई का लाल नहीं है, जो मोदीजी का मोबाइल हैक कर सकता है. यह मोबाइल है ही कमाल का. और कीमत? वह आगे बताएंगे.
सिक्योर कम्युनिकेशन
बातचीत के लिए सिक्योर कम्युनिकेशन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है,खासतौर महत्वपूर्ण लोगों के लिए, जो कॉल के दौरान संवेदनशील जानकारी एक-दूसरे से साझा करते हैं. Airtel की आधिकारिक वेबसाइट पर छपे एक ब्लॉग के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्योरिटी कम्युनिकेशन के लिए RAX Phone का इस्तेमाल करते हैं.
क्या है RAX Phone की खासियत?
एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स और एनक्रिप्टिड कम्युनिकेशन जैसी खूबियों के साथ आने वाले इस फोन को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) द्वारा तैयार किया गया है. एडवांस फीचर्स वाले इन फोन को एनक्रिप्शन के साथ गोपनीय संचार (सिक्योर कम्युनिकेशन) प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस वजह से यह डिवाइस अत्यधिक सुरक्षित है और इसे हैक या ट्रैक करना लगभग असंभव है. मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड्स पर काम करने वाले इस फोन में एन्क्रिप्टेड सिक्योरिटी की तीन लेयर हैं, जिन्हें वर्चुअली तोड़ पाना नमुमकिन है.
फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन
इस फोन को ऑपरेट करने के लिए फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन की जरूरत होती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि केवल अधिकृत (ऑथोराइज्ड) यूजर ही डिवाइस का इस्तेमाल कर पाए. कॉल के दौरान यह फोन कॉल करने वाले की लाइव तस्वीर को दिखाता है, जिससे जोखिम कम हो जाता है. कम्युनिकेशन को हैंडसेट स्तर पर ही एन्क्रिप्ट किया जाता है,जिससे इसे टैप या ट्रैक करना मुश्किल है.
RAX फोन की निगरानी NTRO और DEITY जैसी एजेंसियों द्वारा की जाती है.
भारत में कितनी है RAX Phone की कीमत
भारत में RAX फोन की सटीक कीमत सार्वजनिक रूप से नहीं बताई गई है. इसलिए यह बता पाना मुश्किल है कि इस फोन की कीमत कितनी है या हो सकती है??

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button