PM Modi@75: प्रधानमंत्री मोदी के तोहफों की सातवीं ई-नीलामी शुरू, 1300 से ज्यादा उपहारों पर बोली

PM Modi@75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन खास तरीके से मना रहे हैं। इस अवसर पर देश और दुनिया में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की सातवीं ई-नीलामी का ऐलान किया है। यह नीलामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
इस बार की नीलामी में 1300 से अधिक तोहफे शामिल हैं। इन पर बोली लगाने के लिए लोग www.pmmementos.gov.in पर जाकर भाग ले सकते हैं। नीलामी का आयोजन नई दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) द्वारा किया जा रहा है।
सबसे महंगे तोहफों में भवानी माता की मूर्ति (10,39,500 रुपये), पैरा ओलंपिक मेडल विजेता अजीत सिंह, सिमरन शर्मा और निशाद कुमार के जूते (प्रत्येक 7,70,000 रुपये), और राम मंदिर का मॉडल (5,50,000 रुपये) शामिल हैं। वहीं सबसे कम कीमत वाले तोहफे लाल चुनरी विद गोल्ड मिरर (600 रुपये), कमल चिन्ह वाला भगवा अंगवस्त्र (800 रुपये) और नारंगी कढ़ाई वाला अंगवस्त्र (900 रुपये) हैं।
यह ई-नीलामी का सातवां संस्करण है। पहली बार यह पहल 2019 में शुरू हुई थी। अब तक के छह संस्करणों में 7000 से ज्यादा तोहफों की नीलामी से 50.33 करोड़ रुपये की राशि एकत्र की जा चुकी है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस नीलामी से जुटी राशि हर साल की तरह इस बार भी गंगा सफाई और जनकल्याणकारी योजनाओं में उपयोग की जाएगी। इस तरह, PM Modi@75 पर यह नीलामी सिर्फ उपहारों को जनता तक पहुंचाने का जरिया नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ा एक कदम भी है।