Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

India-US Trade Deal: दिल्ली में अहम बैठक से फिर खुल सकती है डील की राह

भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से अटकी India-US Trade Deal को नई दिशा देने की कोशिशें तेज हो गई हैं। अमेरिकी प्रमुख वार्ताकार ब्रेंडन लिंच सोमवार देर रात दिल्ली पहुंचे, जहां मंगलवार को होने वाली अहम बैठक से उम्मीद जताई जा रही है कि रुकी हुई डील पर आगे बढ़ने का रास्ता साफ होगा। भारत की ओर से विशेष सचिव राजेश अग्रवाल इस वार्ता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बातचीत केवल व्यापारिक मुद्दों पर केंद्रित होगी और किसी भी भू-राजनीतिक मसले पर चर्चा नहीं होगी।

अमेरिका की ओर से बातचीत का नेतृत्व कर रहे ब्रेंडन लिंच यूएसटीआर (सहायक व्यापार प्रतिनिधि) हैं और उनके पास 15 देशों की व्यापार नीतियों की जिम्मेदारी है। बोस्टन कॉलेज और जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद, उन्होंने 2013 में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय जॉइन किया। कृषि व्यापार समझौतों में उनकी अहम भूमिका रही है और फिलहाल वे भारत-अमेरिका ट्रेड पॉलिसी फोरम भी संभाल रहे हैं।

यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सोशल मीडिया पर सकारात्मक बातचीत हुई थी। ट्रंप ने मोदी को करीबी दोस्त बताते हुए ट्रेड डील को आगे बढ़ाने की इच्छा जताई थी, जिस पर मोदी ने भी सकारात्मक रुख दिखाया। इससे संकेत मिलता है कि अमेरिका अब टकराव की बजाय सहयोग की राह पर आगे बढ़ना चाहता है।

हालांकि, पिछली बार अमेरिका द्वारा रूस से तेल आयात को लेकर भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने से वार्ता रुक गई थी। इसका सीधा असर भारत के निर्यात पर पड़ा, जो जुलाई के 8.01 अरब डॉलर से घटकर अगस्त में 6.86 अरब डॉलर रह गया। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर यह बैठक सफल रहती है, तो India-US Trade Deal को नई ऊर्जा मिलेगी और द्विपक्षीय व्यापार समझौते की वार्ता जल्द फिर शुरू हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button