Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

पीएम मोदी 75वां जन्मदिन: देश-विदेश से शुभकामनाओं की बाढ़, जानें कैसे भेज सकते हैं बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन 17 सितंबर को पूरे देश में विशेष उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। 1950 में गुजरात के वडनगर में जन्मे मोदी जी ने एक साधारण परिवार से निकलकर देश के सर्वोच्च पद तक का सफर तय किया। तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के बाद वे 2014 से लगातार प्रधानमंत्री हैं और आज भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। उनके कार्यकाल में डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत और मेक इन इंडिया जैसे अभियानों ने विकास की नई दिशा दी है।

75 वर्ष की आयु में भी पीएम मोदी की ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस खास अवसर पर दुनिया के कई नेता, जैसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं।

कैसे भेज सकते हैं शुभकामनाएं?

पीएम मोदी हमेशा से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे हैं। आप ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, लिंक्डइन जैसे किसी भी प्लेटफॉर्म पर उनके वेरिफाइड अकाउंट पर जाकर उन्हें बर्थडे विश कर सकते हैं। इसके अलावा ‘नरेंद्र मोदी ऐप’ के जरिए भी शुभकामनाएं भेजने की सुविधा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर #HappyBirthdayModiJi ट्रेंड कर रहा है, जहां लाखों लोग अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं।

देशभर में आयोजन

भाजपा ने इस अवसर पर ‘मोदी महोत्सव’ का आयोजन किया है, जिसमें विकसित भारत 2047 पर चर्चा होगी। इसमें समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और सतत विकास जैसे मुद्दों पर फोकस रहेगा। महोत्सव में सात किताबें भी लॉन्च की जाएंगी। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान चला रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button