पीएम मोदी 75वां जन्मदिन: महाराष्ट्र में 750 गांवों में स्वच्छता अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक अनोखी पहल की है। राज्य का कौशल विकास विभाग 17 सितंबर को बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान शुरू करेगा। इस पहल में राज्यभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के हजारों छात्र भाग लेंगे। योजना के तहत 750 गांवों में सफाई और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अभियान का शुभारंभ बुधवार सुबह 11 बजे पनवेल तालुका के गावहन ग्राम पंचायत से होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस पहल के मुख्य मार्गदर्शक होंगे। सरकार का कहना है कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के अमृत महोत्सव जन्मदिन को समर्पित है और स्वच्छ भारत मिशन को नई गति देने का प्रयास है।
विकसित भारत का स्तंभ – स्वच्छता
मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि स्वच्छता विकसित भारत का प्रमुख स्तंभ है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर नागरिक से स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी की अपील की है और महाराष्ट्र युवाओं की ऊर्जा और कौशल को इस दिशा में उपयोग कर रहा है। राज्य के 419 सरकारी आईटीआई से हजारों छात्र इसमें शामिल होंगे।
समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान
अधिकारियों का मानना है कि यह सिर्फ एक दिन की पहल नहीं होगी, बल्कि छात्रों को समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अवसर भी प्रदान करेगी। अभियान में कचरा संग्रहण, स्वच्छता रैलियां और जागरूकता कार्यक्रम शामिल होंगे।
आईटीआई छात्रों की अहम भूमिका
राज्य सरकार का विश्वास है कि आईटीआई छात्र इस अभियान को अनुशासित और संगठित रूप देंगे। साथ ही यह प्रयास ग्रामीणों में स्थायी स्वच्छता की आदतें विकसित करने में मदद करेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि PM Modi 75th Birthday पर शुरू होने वाला यह अभियान एक स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक महाराष्ट्र की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।