Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

बिहार दौरे पर पीएम मोदी: 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं और मखाना बोर्ड का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और उत्तर बिहार में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे। यह टर्मिनल लंबे समय से क्षेत्र की हवाई संपर्क की मांग को पूरा करेगा।

दौरे की खासियत यह होगी कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी उद्घाटन करेंगे। यह बोर्ड उत्पादन, नई तकनीक विकास, कटाई-पश्चात प्रबंधन और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देगा। साथ ही यह मखाना के निर्यात, बाजार और ब्रांड विकास को भी सुगम बनाएगा। इससे बिहार समेत देशभर के मखाना किसानों को बड़ा लाभ होगा। इसके अलावा, पीएम मोदी 40,000 से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होंगे और महिला स्वयं सहायता समूहों को 500 करोड़ रुपये की राशि वितरित करेंगे।

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार मध्यरात्रि से 24 घंटे के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि बिहार को डबल इंजन सरकार का सीधा लाभ मिल रहा है।

गौरतलब है कि अब तक मोदी सरकार के 11 सालों में बिहार को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं मिली हैं। इससे पहले 22 अगस्त को पीएम मोदी ने बिहार में 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button