डलास में भारतीय मूल के शख्स की हत्या पर बोले ट्रंप, अवैध आप्रवासियों पर होगा सख्त एक्शन

डलास/वॉशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास राज्य के डलास शहर में भारतीय मूल के शख्स चंद्र नागमल्लैया की हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हत्या का आरोपी क्यूबा से आया हुआ अवैध आप्रवासी है, जिसका पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे टेक्सास के डलास में एक सम्मानित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह खबर मिली। उनकी पत्नी और बेटे के सामने, क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी नागरिक ने बेरहमी से उनका सिर कलम कर दिया। ऐसा हमारे देश में कभी नहीं होना चाहिए था।”
अवैध आप्रवासियों पर सख्ती का ऐलान
ट्रंप ने स्पष्ट कहा कि उनका प्रशासन अवैध आप्रवासियों के प्रति नरमी नहीं बरतेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी बाल यौन शोषण, कार चोरी और झूठे कारावास जैसे अपराधों में गिरफ्तार हो चुका था। लेकिन बाइडेन प्रशासन के दौरान उसे अमेरिका में वापस छोड़ दिया गया क्योंकि क्यूबा ने उसे अपने देश में लेने से इनकार कर दिया था।
राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे लिखा, “आप निश्चिंत रहें, मेरे शासन में ऐसे अपराधियों के प्रति नरमी का दौर खत्म हो चुका है। अवैध आप्रवासी अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।” उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर प्रथम श्रेणी हत्या का मुकदमा चलेगा।
ट्रंप का वादा: अमेरिका फिर से होगा सुरक्षित
ट्रंप ने कहा कि उनकी टीम, जिसमें होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और बॉर्डर जार टॉम होमन शामिल हैं, अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।