
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने GST में बड़ी कटौती कर आम लोगों को राहत दी है। रविवार को जारी जानकारी के मुताबिक, अब जिम/फिटनेस सेंटर, दोपहिया वाहन और छोटी कारें पहले से सस्ती हो जाएंगी। सरकार का कहना है कि यह कदम न सिर्फ लोगों की जेब पर बोझ घटाएगा, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली, किफायती परिवहन और आर्थिक विकास को भी गति देगा।
फिटनेस सेंटर पर टैक्स घटा
अब जिम और फिटनेस सेंटर पर GST दर 18% से घटाकर सिर्फ 5% कर दी गई है। इससे फिटनेस, जिसे पहले विलासिता माना जाता था, अब समाज के बड़े वर्गों तक सुलभ होगी। सरकार का मानना है कि यह कदम फिट इंडिया मूवमेंट जैसे अभियानों को मजबूती देगा और लोगों को बीमारियों से बचने के लिए नियमित व्यायाम की ओर प्रोत्साहित करेगा।
दोपहिया वाहन हुए किफायती
350 सीसी तक की बाइकों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि दोपहिया वाहन लाखों भारतीयों, खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में जीवन रेखा हैं। यह राहत सीधे तौर पर युवा पेशेवरों, गिग वर्कर्स और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों को लाभ पहुंचाएगी।
छोटी कारों की बिक्री को बढ़ावा
सरकार ने छोटी कारों पर भी GST घटा दिया है, जिससे ये और ज्यादा किफायती हो गई हैं। कॉम्पैक्ट कारें खासकर अर्ध-शहरी और ग्रामीण बाजारों में लोकप्रिय हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, GST कटौती से न सिर्फ पहली बार कार खरीदने वालों की संख्या बढ़ेगी बल्कि ऑटो उद्योग, विनिर्माण और रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।
आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर कदम
सरकार ने कहा कि GST सुधारों का मकसद मध्यम वर्ग, युवाओं और कामकाजी पेशेवरों को सीधा लाभ पहुंचाना है। साथ ही यह कदम आर्थिक आत्मनिर्भरता, नागरिक सशक्तिकरण और देश की विकास गति को मजबूत करेगा।