इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, डिंपल यादव भी थीं सवार

लखनऊ। रविवार (14 सितंबर) को लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट टेकऑफ के दौरान अचानक रनवे पर ही रुक गई। बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका के चलते पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए विमान को रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
इस फ्लाइट में 151 यात्री सवार थे, जिनमें समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव भी शामिल थीं। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया और बाद में एयरलाइन की ओर से उनकी सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, विमान जैसे ही रनवे पर टेकऑफ की स्थिति में पहुंचा, तभी तकनीकी समस्या का संकेत मिला। इस पर पायलट ने तुरंत विमान को रोक दिया। यह फैसला बेहद अहम साबित हुआ और संभावित दुर्घटना टल गई।
यात्रियों में दहशत, जांच शुरू
अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन और क्रू मेंबर्स की त्वरित कार्रवाई से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और विमान की तकनीकी जांच की जा रही है।