Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी यादव का एलान, “243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान अगले महीने तक होने की संभावना है। ऐसे में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा गरमा गई है। इसी बीच, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जनता से सीधे समर्थन की अपील की है।
तेजस्वी यादव शनिवार को मुजफ्फरनगर की जनसभा में बोले, “बिहार को आगे बढ़ाने के लिए आपको एकजुट रहना होगा। इस बार तेजस्वी हर सीट से चुनाव लड़ेगा। चाहे मुजफ्फरपुर हो, कांटी या गायघाट – हर जगह से तेजस्वी खड़ा होगा। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि मुझे वोट दें और इस 20 साल पुरानी सरकार को, जो सांप्रदायिक राजनीति करती है, सत्ता से बेदखल करें।”
यह बयान ऐसे समय आया है जब महागठबंधन के सहयोगियों – झामुमो और लोजपा (पशुपति पारस गुट) – के शामिल होने से सीट बंटवारे की बातचीत और पेचीदा हो गई है। कांग्रेस ने हाल ही में सुझाव दिया था कि आरजेडी को सीट बंटवारे में लचीलापन दिखाना चाहिए ताकि नई पार्टियों को जगह दी जा सके।
2020 के चुनाव में आरजेडी ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस को 70 सीटें मिली थीं, लेकिन वह केवल 19 सीटें ही जीत पाई थी। इस बार सीट बंटवारे को लेकर खींचतान और तेज होती दिख रही है।