असम दौरे पर पीएम मोदी ने किया 19 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, कांग्रेस पर साधा निशाना

दरांग (असम)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग जिले में 19 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद वे पहली बार असम आए हैं और मां कामाख्या के आशीर्वाद से इस ऑपरेशन को सफलता मिली। उन्होंने लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दीं।
पीएम मोदी ने कहा कि मंगलदोई असम की संस्कृति, इतिहास और भविष्य की आशा का संगम है। उन्होंने भूपेन हजारिका को याद करते हुए कहा कि उनके जैसे महान संतानों का सपना बीजेपी की डबल इंजन सरकार पूरी ईमानदारी से पूरा करने में जुटी है।
कांग्रेस पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिस दिन भारत सरकार ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया, उसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष ने अपमानजनक टिप्पणी की थी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने असम के बेटे का अपमान किया है और यह पूर्वोत्तर के लोगों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है।
उन्होंने कहा, “मुझे गालियां देते रहें, मैं भगवान शिव का भक्त हूं और सब सह लेता हूं। लेकिन जब भूपेन दा जैसे महान व्यक्तित्व का अपमान होता है तो चुप नहीं बैठ सकता।”
असम की तेज रफ्तार विकास यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी ने असम की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि राज्य आज करीब 13% की ग्रोथ रेट से आगे बढ़ रहा है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसे जनता की मेहनत और सहयोग का नतीजा बताया।
पीएम मोदी ने लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “कंपनी कोई भी हो, लेकिन सामान भारत में बना होना चाहिए। यही असली स्वदेशी है और यही हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।”