AI वीडियो विवाद: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस और IT सेल पर दर्ज किया केस

एआई वीडियो विवाद ने देश की राजनीति में बड़ा तूफान खड़ा कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन मोदी को लेकर बनाए गए इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस और उसके आईटी सेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकित गुप्ता ने नॉर्थ एवेन्यू थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। गुप्ता का आरोप है कि 10 सितंबर 2025 को कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट आईएनसी बिहार से प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह वीडियो पोस्ट किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में पीएम मोदी को अपनी मां से सपने में मुलाकात करते हुए दिखाया गया है, जहां उनकी मां उन्हें बिहार चुनाव से जुड़ी राजनीति पर फटकार लगाती हैं। गुप्ता का कहना है कि यह न केवल प्रधानमंत्री बल्कि उनकी दिवंगत मां की छवि को भी अपमानजनक तरीके से प्रस्तुत करता है।
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस की सुनियोजित साजिश है। उन्होंने कहा कि अगस्त में भी दरभंगा में कांग्रेस-राजद की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसी कड़ी में यह वीडियो बनाया गया ताकि चुनावी माहौल को प्रभावित किया जा सके।
दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही आईटी एक्ट और डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी डिजिटल सबूत सुरक्षित कर लिए गए हैं और साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वीडियो में अपमानजनक कुछ भी नहीं है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी हर मुद्दे को राजनीति से जोड़कर विपक्ष पर हमला करती है। अब यह मामला पुलिस जांच के अधीन है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।