Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में फिर से बारिश का अलर्ट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में पिछले चार से पांच दिनों से बारिश का सिलसिला थम गया था, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, मौसम विभाग ने अब एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, 16-17 सितंबर को पहाड़ी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके चलते उत्तर भारत में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा और इसके बाद धीरे-धीरे मानसून की विदाई की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।
आईएमडी की ताज़ा भविष्यवाणी के मुताबिक, यूपी और बिहार सहित कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। रविवार से सोमवार के बीच दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
बारिश का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने दक्षिण कोंकण, मराठवाड़ा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है। धाराशिव और लातूर में भारी बारिश की संभावना है, वहीं विदर्भ के अकोला, अमरावती, नागपुर और भंडारा सहित सभी 11 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गंगा और यमुना अभी भी उफान पर हैं, जिससे कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। पंजाब के लुधियाना में भी बाढ़ का असर बना हुआ है।