मस्जिद में धार्मिक शिक्षा दे रहे इमाम पर उपद्रवियों का हमला, गंभीर हालत में अस्पताल रेफर

चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय)। : बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खांजहांपुर पंचायत के सूरजनगर मोहल्ले में गुरुवार रात करीब आठ बजे उपद्रवियों ने मस्जिद में घुसकर इमाम को बुरी तरह पीट दिया। 10 की संख्या में पहुंचे हमलावर लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से लैस थे। उन्होंने ईशा की नमाज के बाद धार्मिक और सामाजिक शिक्षा दे रहे इमाम पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
ग्रामीणों की भीड़ जुटते ही आरोपी गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल इमाम को पहले सीएचसी लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इमाम कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के मोरतुन्दा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
क्या था विवाद का कारण?
घटना के बाद ग्रामीणों ने खुलासा किया कि मस्जिद में इमाम साहब बच्चों को धार्मिक शिक्षा देते थे। कुछ दिन पहले एक लड़की मोबाइल लेकर मस्जिद पहुंची थी। इमाम ने उसे टोका और कहा कि आगे से मोबाइल मस्जिद में न लाया जाए।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, वही लड़की मोहल्ले के एक युवक के साथ नजदीकी संबंध में थी। उसने इमाम की बात उस युवक को बता दी। युवक ने इसे अपनी “इज्जत” का सवाल बनाकर दोस्तों संग इमाम को सबक सिखाने का प्लान बनाया। मौका इसलिए चुना गया क्योंकि उस समय मोहल्ले में शादी समारोह चल रहा था और ज्यादातर लोग उसमें व्यस्त थे।
कैसे बची जान?
हमलावरों ने मस्जिद में इमाम को घेरकर जानलेवा हमला शुरू किया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने शोर मचाया, जिससे ग्रामीण जुटने लगे। भीड़ को देखकर हमलावर भाग निकले। समय रहते मदद मिलने से इमाम की जान बच सकी, लेकिन उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस की कार्रवाई
इमाम के बेटे मो. शमशाद ने चेरियाबरियारपुर थाने में आवेदन देकर नामजद शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।